शिमला टाइम
विधानसभा मॉनसून सत्र के सातवें दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष का घेराव कर दिया। मामला शान्त हुआ तो सदन की कार्यवाही शुरू हुई। प्रश्नकाल शुरू होने से पहले विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के विधायक ने बेनामी सौदों का मामला उठाया। विपक्ष ने नियम 67 स्थगन प्रस्ताव के तहत दिए गए नोटिस पर चर्चा मांगी। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने ये कहकर चर्चा ख़ारिज कर दी कि ये मामला सरकार को भेज दिया है। चर्चा की अनुमति न मिलने पर नाराज़ विपक्ष सदन से वॉकआउट कर गया।वॉकआउट को लेकर राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मंत्री बेनामी सौदों में संलिप्त है। हज़ारों बीघा जमीन कांगड़ा से लेकर शिमला सोलन में ख़रीदी गई है। मंत्रियों के नाम कई बीघा जमीन है। इसकी जांच होनी चाहिए। इस पर जब चर्चा मांगी गई तो चर्चा की अनुमति नहीं दी गई। विरोधस्वरूप सदन से वॉकआउट करना पड़ा।
विपक्ष के सदन से वॉकआउट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नियम 67 के तहत मन्त्रियों के जमीन खरीद मामले में चर्चा मांगी थी। उन्होंने अपनी बात कही है उनके तथ्यों की सत्यता क्या है। सब विषयों की जांच के बाद ही कहा जा सकता है।