शिमला टाइम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश की सीमाएं खोलने का फैसला लिया है। बुधवार 16 सितंबर से हिमाचल की सीमाएं देश के हर नागरिक के लिए खुल जाएंगी। प्रदेश में आने वाले किसी भी व्यक्ति को अब कोविड-19 ई पास सॉफ्टवेयर में पंजीकरण नहीं करवाना होगा। पर्यटकों को न कोविड 19 की नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी न होटलों में एडवांस बुकिंग करवानी होगी। बाहर से आने वाले लोग क़वारन्टीन भी नहीं होंगे। मंत्रिमंडल में यह भी फैसला लिया गया कि बाहर से आने वाले लोगों में यदि कोरोना के लक्षण दिखे तो उन्हें बॉर्डर पर रोक दिया जाएगा। टेस्ट लेने पर ज़रूरत पड़ी तो अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।
राज्य सरकार पर केंद्र के उस निर्देश का दबाव था, जिसमें प्रदेश में प्रवेश को लेकर सभी शर्तें हटाने को कहा था। पिछली कैबिनेट में सरकार ने कोविड-19 ई पास की व्यवस्था को तो खत्म कर दिया लेकिन प्रदेश में बाहर से कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए पंजीकरण की व्यवस्था जारी रखी थी। मगर अब आखिरकार हिमाचल सरकार ने प्रदेश की सीमाएं खोलने का निर्णय ले लिया है।
2020-09-15