हाथरस की गैंग रेप पीड़िता को न्याय दिलाने को शिमला में कांग्रेस ने किया सत्याग्रह आंदोलन

रिज महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठ कर मांगा पीड़िता को न्याय

शिमला टाइम

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंग रेप की घटना को लेकर रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है।शिमला में जिला कांग्रेस शहरी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने गैंग रेप पीड़िता के सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की और कांग्रेस कार्यालय से रिज महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पैदल मार्च किया।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर पीड़िता को न्याय देने की मांग की और घटना को शर्मनाक बताया।कांग्रेस ने घटना के लिए यूपी सरकार की लचर कानून व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि यूपी पुलिस हाथरस की घटना में जांच करने में विफल रही है तभी केस सीबीआई को ट्रांसफर किया गया।यूपी सरकार में गुंडाराज सक्रिय है हाथरस की घटना ने यह साबित कर दिया है।युवती के साथ जो दर्दनाक घटना हुई है उसने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है।रात के अँधेरे में हिन्दू धर्म के विपरीत युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया जबकि परिवार को उसकी शक्ल तक नहीं दिखाई गई।जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा परिवार को संवेदना प्रकट करने के लिए हाथरस जा रहे थे तो उन्हें मिलने से रोका गया उन पर लाठियां बरसाई गयी।यूपी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है जिसके विरोध में आज देश भर में कांग्रेस धरने प्रदर्शन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *