छात्रों हितों के विभिन्न मुद्दों को लेकर विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन की चेतावनी
शिमला टाइम
विद्यार्थी परिषद छात्र हितों से जुड़े मुद्दों को विद्यार्थी परिषद आंदोलन शुरू करने जा रही है। विद्यार्थी परिषद छात्रों से जुड़े मुद्दों को लेकर काफी समय से आंदोलनरत है। विद्यार्थी परिषद ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर दी है और फिर भी मांगे नही मानी जाती है तो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री राहुल राणा ने सरकार से मांग की है कि केंद्रीय विवि के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कर पूरा किया जाये और कलस्टर विवि. हि.प्र विवि, तकनीकी विवि में शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र की जाए। उन्होंने नौणी विवि कुलपति पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और उन्हें बर्खास्त करने की मांग उठाई है। राणा ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था चरमराई हुई है मेडिकल महाविद्यालयों के आधारभूत ढांचे को तुरंत सुधारा जाए। छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाएं । विद्यार्थी परिषद 7 अक्टूबर को डीसी व एसडीएम के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया जाएगा। 9, 10 अक्टूबर को शिक्षा मंत्री , मुख्यमंत्री और राज्यपाल को मास ईमेल एवं प्लेकार्ड अभियान चलाया जाएगा। राहुल राणा ने कहा कि अगर सरकार मांगो को लेकर प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन कदम नही उठाता है तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करेगी।