ग्राम पंचायत देवनगर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

शिमला टाइम

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा घणाहट्टी के सौजन्य से ग्राम पंचायत देवनगर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया। यह शिविर नव निर्वाचित उपप्रधान अधिवक्ता प्यारे लाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस शिविर में बैंक की तरफ से सहायक प्रबंधक अशोक शर्मा, प्रणव शर्मा और नरेश कुमार ने शिरकत की। अशोक शर्मा ने नाबार्ड और बैंक की तरफ से दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इनमें से स्वयं सहायता समूह, किसान क्रेडिट कार्ड और रिटायरमेंट और पेंशन प्लान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रणव शर्मा ने मोबाइल और इंटरनेट बैंकिग और ATM के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उसके बाद लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब अशोक शर्मा द्वारा पूरे निवारण के साथ दिया गया। वित्तीय साक्षरता शिविरों को आयोजित करवाने में NABARD की मुख्य भूमिका है। जो इन शिविरों को आयोजित करवाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाता है। इस संदर्भ में RBI 8 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तौर पर मना रहा है। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा घणाहट्टी द्वारा समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन विभिन्न पंचायतों में आयोजित किया जाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *