शिमला टाइम
नाबार्ड की और से तीन दिवसीय उड़ान मेले की शुरुआत आज से रिज मैदान पर हो गई है। मेले का शुभारम्भ आज शहरी ,विकास एवं नगर नियोजन मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया। मेले में प्रदेश के सभी जिलों के स्वंय सहायता समूहों ने अपने उत्पादों के 20 स्टॉल लगाएं हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण लघु सूक्ष्म उद्योगों को बाज़ार उपलब्ध करवाना है।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मोदी का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना है। मेले में खेतो में उगाई गए फसलों से निर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है जिससे उन्हें अच्छे दाम मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोगों को बेहतर बाजार उपलब्ध करवाने के लिए नाबार्ड की बेहतर पहल की उन्होंने प्रशंसा की।
वन्ही स्वयं सहायता समूहों का कहना है कि इससे उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए बाजार उपलब्ध हो रहा हैं और आय भी दोगुनी हो रही है। स्वयं सहायता समूहों को नाबार्ड के प्रोत्साहन से उन्हें रोजगार प्राप्त हो रहा है। वहीं नीति आयोग से नौकरी छोड़ कर अपने उत्पाद तैयार करने वाली गौतमी श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें बहुत दुख होता था जब हिमाचल के उत्पादों को बड़ा बाज़ार उपलब्ध नही हो पाता था। जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ कर सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाया ताकि हिमाचल के बने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुचाया जा सके।
मेले में चम्बा की चुख, हिमबुनकर कुल्लू, जाग्रति समूह चंडी सोलन, सहेली सहज, सोलन, गुरु साहिब,शिमला सहित अन्य स्वयं सहायता समूहों ने अपने उत्पाद प्रदर्शनी में लगाएं है। यह मेला 14 फरवरी तक चलेगा।