शिमला टाइम
प्रदेश स्तर पर आयोजित कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे चरण में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शनिवार को स्वयं आगे आकर कोरोना वैक्सीन लगवाकर कोरोना वोरियरों को वेक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ अन्यों का भी हौंसला बढ़ाया। उपायुक्त ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कसुम्पटी में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में कोरोना वैक्सीन की अपनी पहली डोज ली और लोगों से आह्वान किया कि वे कोरोना वेक्सीन लगाने से न डरें और जिसे वेक्सीन की आवश्यकता है वे स्वेच्छा से आगे आकर वेक्सीन लगाने के लिए सम्पर्क करें ।उपायुक्त के अलावा शिमला शहरी एसडीएम मंजीत शर्मा ने भी टीकाकरण किया।
उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कुछ भी साइड इफ़ेक्ट नही होता है। इसलिए सभी लोग्गो को इस मुहीम से जुड़कर कोरना को हराने के लिए आगे आना चाहिए।
इसके अलावा उपायुक्य शिमला ने बताया कि कल शिमला के करयाली में जनमंच आयोजित होना है जिसमे कोरोना नियमो के तहत लोगों कि शिकायतों को सुना और हल किया जायेगा। जनमंच में छठा वित् आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती मुख्य अतिथि होंगे । इस बार लोगों को कोरोना के चलते पैक्ड फ़ूड दिया जायेगा धाम पर प्रतिबंद रहेगा।