शिमला टाइम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की धर्मपत्नी डॉ साधना ने पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देते हुए कुछ दिन पहले ही पीपल का एक पौधा रोपा था। जिसे अगले ही दिन कुछ उपद्रवियों ने उखाड़ फेंका। पौधा तो पौधा, वन महोत्सव कार्यक्रम का मुख्यमंत्री की पत्नी के नाम से लगा बोर्ड भी निकाल फेंक दिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई इन उपद्रवियों के कृत्य को जब फ़ॉरेस्ट गार्ड ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया और गाड़ी का नम्बर लेने को फ़ोटो लेने की कोशिश की तो इन गुंडातत्वों ने फ़ॉरेस्ट गॉर्ड पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को भी की गई है। अब देखना होगा कि पुलिस अतीत में घटी होशियार हत्याकांड जैसी घटनाओं से सीख लेगी या फिर मौन रहेगी।
मामला शिमला ग्रामीण के जाठिया देवी का है। जहां पर 26 जुलाई को वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौध रोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें सीएम की धर्मपत्नी व रेड क्रोस की अध्यक्ष डॉ साधना ने वन विभाग के साथ मिलकर यहां पर पौधे रोपे। इस दौरान बीजेपी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना व अन्य कई लोग भी मौजूद थे। इस दौरान 5 पीपल, 50 आंवले, 50 हरड़, 50 नीम और 40 बहेड़ा के पौधे रोपे गए। निश्चित तौर पर जिसका लाभ आने वाले समय मे यहां के लोगों को होगा।
मगर यहां के कुछ लोगों को सरकार की यह पहल रास नहीं आई और बोर्ड सहित पौधा उखाड़ दिया।
बहरहाल, पुलिस के पास दोषी रामेश्वर, जगदीश ठाकुर और इंद्रपाल के खिलाफ शिकायत करवाई गई है। मौके पर इन तीनों लोगों से कहासुनी बढ़ने के बाद जुब्बड़हट्टी बीट के फॉरेस्ट गार्ड ने एक वीडियो भी बनाया है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह वन रक्षक दोषियों को समझाने का प्रयास कर रहे है और नशे में धुत्त ये लोग किस तरह वन रक्षक को धमकाने की कोशिश कर रहे है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुका है।
2021-07-29