शिमला टाइम
राष्ट्रीय लोकनीति पार्टी की बैठक हिमाचल के कन्वीनर डी. एन.
चौहान की अध्यक्षता मे शिमला में आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कल यानि 30 जुलाई को पार्टी के प्रदेश कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। मंडी लोकसभा के उपचुनाव के मध्यनज़र पार्टी का मुख्य कार्यालय मंडी के नेरचौक में खोला जा रहा है।
पार्टी कार्यालय के लोकार्पण के अवसर पर
पार्टी प्रदेश एडवाइजरी बोर्ड प्रभारी नंदी वर्धन जैन, प्रदेश कन्वीनर डीएन चौहान, पार्टी में नेशनल कोर्ट वर्किंग कमेटी के सदस्य आनंद नायर और एसपी शर्मा मौजूद होंगे। इसके अलावा मंडी लोकसभा क्षेत्र में पार्टी ब्लॉक कमेटी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में प्रदेश पार्टी कन्वीनर डीएन चौहान ने बताया कि 30 जुलाई को प्रदेश कार्यालय के शुभारंभ के बाद के बाद एक प्रेस वार्ता भी होगी। जिसमें मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी अपना नेशनल और मंडी से संबंधित विज़न भी जारी करेंगे। जिसे पार्टी के कार्यकर्ता पंचायत के जन-जन तक पहुंचाएंगे। प्रदेश कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को लोक नीति से संबंधित कार्य प्रणाली और नीतियों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
गौर हो कि पार्टी की औपचारिक घोषणा पार्टी के नेशनल चीफ कन्वीनर ब्रिगेडियर डॉ वीके खन्ना द्वारा 14 मार्च को देश की राजधानी के कंस्टीटूशन क्लब दिल्ली से की गई थी।