शिमला टाइम
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी। वर्तमान समय मे पुरानी पेंशन बहाली करना संभव नहीं है। धर्मशाला में हो रहे शीतकालीन सत्र के पहले दिन सरकार ने पुरानी पेंशन लागू करने को लेकर पूछे गए एक तारांकित सवाल के जवाब में लिखित उत्तर दिया है कि नई पेंशन व्यवस्था केंद्रीय कर्मचारियों तथा लगभग सभी राज्यों के कर्मचारियों पर लागू है। इसलिए वर्तमान में पुरानी पेंशन बहाली करना संभव नहीं है।
पुरानी पेंशन योजना लागू पर एक मुश्त अनुमानित व्यय लगभग 2000 करोड़ होगा तथा प्रतिवर्ष आवर्ती व्यय लगभग 500 करोड़ होने का अनुमान है।
विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री, नैना देवी के विधायक रामलाल ठाकुर, नादौन के विधायक सुखविंद्र सुक्खू तथा किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी के सवाल के जवाब में सरकार ने लिखित में तीन वर्षों के दौरान की गई नियुक्तियों का भी विभागवार ब्यौरा दिया है। जिसके मुताबिक 23,931 नियुक्तियां विभिन्न विभागों में की गई है।



